Monday, February 22, 2010

जादुई पत्थर

मेरा दुश्मन बहुत चालाक ,हंसकर वार करता है।।
हमें जिस बात का डर है उसे इज़हार करता है।।

किसी का मैं नहीं हूं ,हो नहीं सकता , बताता है,
मैं जिनके दिल में हूं ,उनमें खड़ी दीवार करता है।।

मुसलसल ज़िन्दगी में क्यों लगी ठोकर बताता हूं ,
जमाना जादुई पत्थर से पथ तैयार करता है।।

हथेली पर हिना ,होंठों पै लाली , गाल पर सुर्ख़ी ,
शहर सारा कसाई की तरह श्रृंगार करता है।।

समझ आती नहीं है इश्क़ की तासीर कैसी है ,
कहीं सेहत बनाता है ,कहीं बीमार करता है।।


उसे पागल कहा जाता ,जो हंसता और रोता है
उसे दीवाना कहते हैं ,जो चुप दीदार करता है।।

यहां इंकार भी इक़रार है , इक़रार शुब्हा है ,
सज़ा ‘ज़ाहिद’ को होती है ,मज़ा संसार करता है।।

17.02.10

16 comments:

  1. बहुत ही लाजवाब रचना लगी , बधाई स्वीकार्य करें ।

    ReplyDelete
  2. हथेली पर हिना ,होंठों पै लाली , गाल पर सुर्ख़ी ,
    शहर सारा कसाई की तरह श्रृंगार करता है।।

    -क्या बात है!! वाह!

    ReplyDelete
  3. मुसलसल ज़िन्दगी में क्यों लगी ठोकर बताता हूं ,
    जमाना जादुई पत्थर से पथ तैयार करता है।।

    ReplyDelete
  4. समझ आती नहीं है इश्क़ की तासीर कैसी है ,
    कहीं सेहत बनाता है ,कहीं बीमार करता है।।


    उसे पागल कहा जाता ,जो हंसता और रोता है
    उसे दीवाना कहते हैं ,जो चुप दीदार करता है।।

    यहां इंकार भी इक़रार है , इक़रार शुब्हा है ,
    सज़ा ‘ज़ाहिद’ को होती है ,मज़ा संसार करता है।।


    वाह भाई क्या बात है दिल खुश हो गया बहर ओर रुक्न भी लिख देते तो मजा दुगना हो जाता

    ReplyDelete
  5. आपका स्वागत है सुबीर संवाद सेवा के तरही मुशायरे में

    गजल पढ़िए, गजल भेजिए

    गजल की क्लास में शिरकत कीजिये

    -वीनस

    ReplyDelete
  6. हथेली पर हिना ,होंठों पै लाली , गाल पर सुर्ख़ी ,
    शहर सारा कसाई की तरह श्रृंगार करता है।।

    बहुत लाजवाब

    ReplyDelete
  7. बहुर सुन्दर रचना
    हर मिसरा उम्दा जितनी भी
    आभार ..........

    ReplyDelete
  8. "उसे पागल कहा जाता ,जो हंसता और रोता है
    उसे दीवाना कहते हैं ,जो चुप दीदार करता है।।"

    क्या खूब ज़नाब । बेहतरीन । बधाई ।

    ReplyDelete
  9. मेरा दुश्मन बहुत चालाक ,हंसकर वार करता है।।
    हमें जिस बात का डर है उसे इज़हार करता है।।
    bahut khoob kahi hai zahid ji aapne ,jawab nahi har sher ka .

    ReplyDelete
  10. हथेली पर हिना ,होंठों पै लाली , गाल पर सुर्ख़ी ,
    शहर सारा कसाई की तरह श्रृंगार करता है।।

    उसे पागल कहा जाता ,जो हंसता और रोता है
    उसे दीवाना कहते हैं ,जो चुप दीदार करता है।।

    behad umda!
    kya baat hai!
    समझ आती नहीं है इश्क़ की तासीर कैसी है ,
    कहीं सेहत बनाता है ,कहीं बीमार करता है।।

    ise saath liye jati hun...simple magar gahan bhav liye hai!

    ****bahut hi khubsurat gazal hai har sher lajawab hai.

    ReplyDelete
  11. आपको व आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  12. मोहतरम कुमार ज़ाहिद साहब, आदाब
    पूरी ग़ज़ल बेहतरीन अश’आर से सजी है...
    मतला-
    मेरा दुश्मन बहुत चालाक ,हंसकर वार करता है।।
    हमें जिस बात का डर है उसे इज़हार करता है।।
    और ये शेर-
    समझ आती नहीं है इश्क़ की तासीर कैसी है ,
    कहीं सेहत बनाता है ,कहीं बीमार करता है।।
    बहुत अच्छे लगे.
    जज़्बात पर हौसला अफ़ज़ाई के लिये शुक्रिया.

    ReplyDelete
  13. मोहतरमोमोहतरमान आदाब!
    आप तमाम क़द्रदां का दिल से शुक्रिया कि आप सब को यह ग़ज़ल इतनी पसंद आई । मुझे उम्मीद कतई नहीं थी कि आप मेरी इस गर्मजोशी से हौसलाअफ़जाई करेंगे।
    आगे भी मुझे इस्सलाह करते रहें..
    रंगों के त्यौहार होली की आप तमाम हजरात को रंगीन मुबारकवाद !

    ReplyDelete
  14. बहुत उम्दा ग़ज़ल है। ख़ूब बात है कसाई वाली!

    ReplyDelete